बदलती ज़िन्दगी , बदलते रिश्ते

बदलती ज़िन्दगी , बदलते रिश्ते _________

इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से इंसान  को आखिर क्या मिला ,
मिला भी तो केवल पैसा, नाम, शोहरत ,पर  रिश्तों का साथ कहीं छूट गया। 

गये वो दिन वो रातें जब पूरा परिवार एकसाथ हंसी ख़ुशी रहते थे ,
चाहे खाने को कम, रहने को छोटा घर, फिर भी ज़िन्दगी भरपूर जीते थे। 

जब सबके  पास केवल  रेडिओ तथा  टी. वी ही मनोरंजन का सहारा था ,
जब चित्रहार एवं महाभारत देखने के लिए परिवार सुबह जोश में उठता था। 

जब किसी के घर रंगीन टी. वी आने पर पूरा मोहल्ला एकत्र होता था , 
जब  छोटी से छोटी बात /मुश्किल के लिए पड़ोस एवं रिश्तेदार का साथ भरपूर होता था। 

जब ज़िन्दगी सरलता शांति और सादगी   का दूसरा  नाम था ,
जब प्यार मोहब्बत ही इंसान की सच्ची ख़ुशी का स्रोत  था। 

परन्तु आज सब बदल गया है , रिश्तों के मायने बदल गए हैं ,
ज़िन्दगी की इस अदभुत निरंतर दौड़ में इंसान जीना ही भूल गया है। 

चंद रूपये, दौलत, ज़मीन, के के लिए भाई भाई की जान ले  रहा ,
विदेश जाने की होड़ में , माँ -बाप  को अकेला मरने  के लिए।छोड़ रहा। 

इस बदलते युग ने दिल की भावनाओं को नष्ट कर डाला ,
इस बदलती ज़िन्दगी ने रिश्तों के मायनों को बदल डाला ,
इस बदलते इंसान ने खुद को ही  खुद से अलग कर डाला .........

Comments

Popular posts from this blog

स्वच्छ भारत अभियान में नागरिक एवं समाज की भूमिका

FIRST DIWALI AT P.E.C-chhoti diwali day and dhanteras day

Analysing the Model Tenancy Act 2020