मेरा इंडियन ऑइल का छोटा सा सफर: अनेकता में एकता की मिसाल
मेरा इंडियन ऑइल का छोटा सा सफर: अनेकता में एकता की मिसाल 3 दिसम्बर 2014 को मुझे इंडियन ऑइल के विशाल परिवार का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर मिला 28 साल दिल्ली में गुजारने के बाद पहली दफा किसी और शहर में रहने का मौका मिला एक और अपनी पुरानी नौकरी , अपने माता पिता एवं दोस्तों से दूर होने का दुख था पर दूसरी ही और अपने जीवन साथी के संग एक नयी ज़िंदगी शुरू करने का जोश एवं उत्साह था ************************************ चंडीगढ़ शहर का नाम बहुत सुना था , भारत के सबसे सुंदर शहर में से एक है , इस बात का अनुमान था पर हूँ तोह आखिर दिल्लीवाली , जिस शहर में पली बड़ी , पढ़ाई की , उसे छोडने से मन थोड़ा थोड़ा बेचैन था. 17 दिसम्बर , अपने जनम दिन से एक दिन पहले मैंने पंजाब राज्य कार्यालय में कार्यभार संभाला पहले ही दिन लोगों के मित्रतापूर्ण स्वभाव , उनके प्रेम एवं स्नेह में एक अपनापन सा महसूस हुआ , मेरी आशंकाओं को दूर कर डाला. **************** धीरे धीरे जहाँ एक और में इंडियन ऑइल के रंग में ढलने लगी , वही दूसरी और इस शहर की खूबसूरती एवं रहन-सहन की तरफ आकर्षित होने लगी इं...