Posts

Showing posts from July, 2013
Image
यात्रा संस्मरण - कोलकाता - खुशिओं/हर्ष     का शहर (सिटी ऑफ जॉय ) मैं पी ई सी लिमिटिड नामन    कंपनी के     विधि कक्ष में उप विधि प्रबंधक की   पद पर कार्यरत  हूँ। सन 2010 जून से इस कंपनी मे मैंने प्रबंधन प्रशिक्षु के हेतु   अपनी पहली   नौकरी की शुरुवात करी। पी ई सीलिमिटिड वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने   वाली आयात निर्यात व्यापार से   सम्बंधित कम्पनियों में से एक है। इस सन्दर्भ में जनवरी 2011 में   विभिन्न विभागों के प्रबंधन प्रशिक्षुओं को कांडला , कोलकाता इत्यादि शहरों में भेजने का कार्यक्रम निशचित किया गया। कोलकाता के पास हल्दिया पोर्ट होने के कारण कोलकाता शहर चुना गया जहाँ पी ई सी द्वारा आयात की गयी वस्तुएं पोर्ट गोदाम में रखी    जाती हैं। साथ ही मे कोलकाता पोर्ट ,  भिन्न गोदाम इत्यादी देखने की व्यवस्था की गयी एवं सूची में समावेशकिया गया। यह सुनकर मेरी ख़ुशी का ठिकाना न रहा क्यूंकि मैंने कोलकाता    शहर के बारे मे सुना बहुत था परन्त...